Sidebar Ads

Blog और Blogging क्या है और कैसे करें ?

 

    Blog और Blogging क्या है और कैसे करें ?

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आपको Blog या Blogging के बारे में  जानने की इच्छा है | तो इस लेख को पूरा पढ़िए इस लेख में आपको Blog या Blogging  के बारे में सब कुछ पता चलेगा. अगर आप ब्लॉक बनाना चाहते हो तो आपको कुछ कला ( Skills ) आना भी जरूरी है और आप ब्लॉक से अच्छा भी कमा सकते हो

ब्लॉगिंग के बारे में जानने से पहले मैं आपको Blog के बारे में थोड़ा सा बता (idea) देता हूंBlog  एक तरह  की वेबसाइट  होती है  जो आपको माहिती (information) प्रदान करती है | और इस वेबसाइट को रोजाना अपडेट  किया जाता है |

 हर रोज हर लाखों-करोड़ों लोग अपनी समस्या  के लिए गूगल या  अलग-अलग सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं | और अपनी प्रॉब्लम्स को वह सच करते हैं|  मतलब ऐसा नहीं कि गूगल सर्च इंजिन सब प्रॉब्लम के solution को खुद ही  रखता है| Bloger का बस यही काम होता है कि सभी इंफॉर्मेशन को इकट्ठा करना और लोगों को वह दिखाना जीससे उनकि समस्या सुलज जाये.

 

हम यह भी कह सकते हैं कि लोग अपनी जानकारी को गूगल के साथ शेयर करते हैं  यानी ब्लॉगिंग करते हैं इससे 

पढणे (रेदेर) और  का फायदा होता है क्योंकि दोनों एक दूसरे की सहायता करते हैं

 

ब्लॉक क्या है ? What is blog

 

blog  असल में एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसे रोजाना update  किया जाता है और उसमें नए-नए कंटेंट   को  पब्लिश किया जाता है  वही सब  इंफॉर्मेशन blogger के द्वारा अपडेट की जाती है|  उस blog  को इंफॉर्मेशन प्रदान करने के लिए लिखा जाता है |

 

इसका उद्देश्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को माहिती प्रदान करना और साथ ही कुछ लक्ष्य को हासिल करना मतलब पैसे कमाना  जैसे बहुत सारी कंपनियां या  छोटे बिजनेस भी अपने ब्लॉक को बनाते हैं ब्लॉक में आपको बहुत सारी जानकारी  देखने को मिलती है | जो blogger लिखता है |

 

ब्लॉगिंग क्या है | What is blogging

 

एक वेबसाइट जिससे गूगल पर बनाया जाता है उसे blog  कहा जाता है वेबसाइट अलग-अलग तरह की भी हो सकती है  हर एक क्रिएटर अपना कुछ इंफॉर्मेशन (information) दूसरों को शेयर करने के लिए blog बनाता है और इससे दूसरों को अपनी इंफॉर्मेशन शेयर करता है|  जो इसे लिखता है उसे ब्लॉगिंग करना भी बोलते हैं Blogger

(लिखाणे वाला ) अपने ब्लॉग पर बहुत सारी पोस्ट लिखता है और उसे पब्लिश करता है उसे blog  रखा जाता है और जो  इंफॉर्मेशन लेता है उसे रीडर   कहते हैं 

 

Blog पोस्ट को लिखने के कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है कि यदि किसी को  अच्छा लिखना आता है तो इसका मतलब है कि उसके पास इंफॉर्मेशन मौजूद है जिसका उपयोग  करके आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बना सकता है और उसे कंट्रोल कर सकता है और इसे अच्छी तरह से चला भी सकता है  जिससे वह ब्लॉक से पैसे भी कमा सकता है  उसे सिर्फ अपना एक वेबसाइट बनानी होती है | जिसमें वह रोज इंफॉर्मेशन  पब्लिश कर सके

 

 की परिभाषा

  

Blog  एक  ऑनलाइन डायरी (Online Diary  )होती है. जो इंटरनेट में उपलब्ध होती है और उसे पढ़ने के लिए यूजर्स को प्रदान की जाती है |

 

blogger  की परिभाषा

 

blogger असल में वह इंसान होता है जो blog  का मालिक होता है जो नए-नए आर्टिकल रोजाना पब्लिश करता है blog  का मालिक  रोजाना नई-नई इंफॉर्मेशन पोस्ट करता रहता है

 

blogging की परिभाषा

 

Blogging का मतलब होता है कि वह सभी कार्य जो एक  ब्लॉगर अपने ब्लॉक में  रोजाना करता है  जैसे कि इंफॉर्मेशन को इकट्ठा करना और उसे  अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना ब्लॉगर अपने पोस्ट में इमेजेस को भी ऐड करता है जिससे पढ़ने वाले को उसके बारे में अच्छे से पता चले ब्लॉगिंग करते समय आपको यह ध्यान में रखना है कि पोस्ट करते  समय उसकी डिजाइन को और ब्लॉक  कि SEO  भी करनी पड़ती है | image ऑप्टिमाइज़ करना है |

 

Bloging करते समय यह सभी करना पड़ता है यही एक अच्छे ब्लॉगर की निशानी है यह सभी कार्यों को मिलाकर करने को ही ब्लॉगिंग कहते हैं| ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास  कुछ स्किल होना जरूरी है जैसे टाइपिंग या SEO की इंफॉर्मेशन और इंटरनेट की इंफॉर्मेशन भी आपके पास होनी चाहिए अगर आपको  यह सभी इंफॉर्मेशन आपको इकट्ठा करनी पड़ेगी फिर आप एक अच्छा ब्लॉग बना  सकते हो

 

blogging  के प्रकार

 

इतना पढ़कर आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ा सा आईडिया तो आया ही होगा मैं फिर से बता दूं कि ब्लॉगिंग या ब्लॉक वह है जो हम किसी को इंफॉर्मेशन प्रदान करने के लिए उसे रोजाना पब्लिश करते हैं

 

blogging दो प्रकार की होती है |

 

  1. Personal Blogging 
  2. Professional Blogging

 

Personal Blogging -  personal blogging  वह होती है जिसके पास कुछ experience होता है जो दूसरों के साथ शेयर करता है वह अपने बारे में हो सकता है या किसी और के बारे में  इनका उद्देश्य ब्लॉगिंग से पैसा कमाना नहीं होता बल्कि वह दूसरों को इंफॉर्मेशन देना होता है |

 

ऐसे Blogger दूसरों को इंफॉर्मेशन देने के लिए ही Blog बनाते हैं इनका कोई भी मोटिव नहीं रहता कि blog से पैसे कमाए ए बस दूसरों को Information  देना चाहते हैं ऐसे ब्लॉगर बस टाइम पास के लिए ही ब्लॉक बनाते हैं अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करनी पड़ेगी .

 

Professional Bloggingप्रोफेशनल ब्लॉगिंग फॉर ब्लॉगिंगवह वह होती है | जिससे हम पैसे भी कमा सकते हैं प्रोफेशनल ब्लॉगिंग में आपको नई नई पोस्ट लिखना पड़ता है और उसे रोजाना पब्लिश करना पड़ता है उस पोस्ट में आपको कुछ अच्छा लिखना पड़ता है जिससे वह पढ़ने वाले को उसमें रुचि आए और वह पूरी पोस्ट पढ़े  प्रोफेशनल ब्लॉगर के लिए यह एक तरह का बिजनेस ही होता है  मैं आपको बता दूं कि अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करेंगे तो आपको नई नई पोस्ट लिखनी पड़ेगी और आपके पोस्ट पर गूगल ऐड जाएंगी जिससे आप पैसा भी कमा सकते हो

 

मैं आपको बता दूं कि ब्लॉग या वेबसाइट में  जो आप ads  देखते हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर इसी से पैसे कमते है| वैसे तो बहुत से उपाय है कि Blogger अच्छा खासा revenue generate  करें . आपके पोस्ट में  आप Advertising  करके भी पैसे कमा सकते हो और भी कई सारे रास्ते हैं जैसे कि

 

  1. Affiliate Links
  2. Donations
  3. Online courses 
  4. Membership websites
  5. Content Subscriptions
  6. Coaching ( Advertisement )
  7. Consulting 

यह सभी उपाय है जिससे आप अच्छे खासे पैसे  (income  ) कमा सकते हो |

 

इसे पढ़कर आपको इतना समझ आया ही होगा कि Blog या Blogger क्या होता है |और इसे पैसे कैसे कमा सकते हैं|

 

Blogger  बनना है तो किन किन बातों का ध्यान रखें 

 

विशिष्टता -

 

अगर आप ब्लॉक या ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको अचा कंटेंट लाना होगा जिससे आप जल्दी गूगल पर Rank कर  सकेंगे .

अगर आपको Successful ब्लॉगर बनना है तो आपको निरंतर प्रयास करना पड़ेगा कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी खुद को मोटिवेट रखना पड़ेगा. मेरी माने तो आप केवल वही चीज के ऊपर ब्लॉगिंग करें जो  कि आपको interesting लगता है |

 

अगर आपका लक्ष्य ब्लॉगिंग से पैसे कमाना है तो आपको ब्लॉगिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर ब्लॉगिंग में एक Successful बनना है तो आपको पैसों का नहीं बल्कि अपने कंटेंट का ध्यान रखना चाहिए अगर आप अच्छे कंटेंट लाओगे तो ही आपका ब्लॉग सक्सेसफुल होगा

 

दूसरों के Blog  को पढे -

 

अगर आपको कोई सी भी फील्ड में successful होना है तो आपको उस फिल्ड  के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उसमें कितने कंपीटीटर है उनके बारे में आपको जानना चाहिए जिससे आप उनसे अच्छा कर  सकेंगे  यह भी आपको ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल बना सकता है आपको दूसरों के ब्लॉक भी पढ़ने चाहिए जिनसे आपको यह आईडिया आ जाएगा कि वह कैसे लिखते हैं उनकी लिखने की स्टाइल कैसी है और वह  अपने ब्लॉग  मैं कंटेंट कैसे इस्तेमाल करते हैं उन सब का इस्तेमाल करके आपको भी एक अच्छा पोस्ट लिखना चाहिए

 

 दूसरे ब्लॉगर की पोस्ट पढ़ने से आपको उनके स्ट्रेटजी मालूम पड़ेगी जिससे आप उनकी स्ट्रेटजी को अपना सकते हो और अपने ब्लॉक को अच्छी तरह से लिख सकोगे जिसे आप के रीडर को भी अच्छा लगेगा कि आपने उनको अच्छी इंफॉर्मेशन दी है |

 

 ब्लॉग लिखते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस टॉपिक पर ब्लॉक बना रहे हो उस टॉपिक के बारे में आपको बहुत सी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए जिससे आप अपने ब्लॉक में या पोस्ट में अच्छे से लिख सको इसीलिए पहले उस टॉपिक के बारे में आपको जानकारी  लेनी पड़ेगी  वह जानकारी आप बहुत से सर्च इंजन से ले सकते हो जैसे गूगल से भी मिल सकती है और आप नए-नए पेपर पार्टिकल्स भी पढ़ पढ़ सकते हो जिससे आपको उस टॉपिक के बारे में idea  आ जाए

 

Copy Past  ना करें -

 

यह बात आपको ध्यान रखनी है कि किसी भी टॉपिक पर लिखते समय आपको किसी भी ब्लॉगर की पोस्ट को कॉपी पेस्ट नहीं करना है अगर आप ऐसा करोगे तो आपको उसे कुछ फायदा नहीं मिलेगा आपको अपना खुद का कंटेंट ही उसमें लिखना है जिसे आप अच्छे से Rank  कर  सकेंगे

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ